Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:57 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू में ग्रैनेड के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, आतंकी हमला टला

जम्मू ,28 दिसंबर (वार्ता) जम्मू पुलिस ने यहां नरवाल इलाके में एक व्यक्ति को हथगोलों के साथ गिरफ्तार कर एक बड़े हमले की घटना को टाल दिया।
जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार रात पुलिस टीम राष्ट्रीय राजमार्ग बाइपास पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। उन्होंने कहा कि करीब साढ़े सात बजे एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था जिसने नाके पर पुलिसकर्मियों काे देखने के बाद भागने का प्रयास किया लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया।
उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति के बैग में रखे दो हथगोले बरामद किये गये। उसकी पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में किया गया है जो रियासी के लार का मूल निवासी है। अशरफ वर्तमान में जम्मू के सुंजवान के पीरबाग कॉलाेनी में रहता है।
पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्री सिंह ने कहा कि अशरफ का संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से तथा उसे सीमा पार हैंडलर ने शहर में ग्रैनेड विस्फोट का काम सौंपा था। उन्होंने कहा कि सीमा पार हैंडलर ने और आतंकवादियों के भी संपर्क में है जिनकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जम्मू पुलिस की समय पर की गयी कार्रवाई से जम्मू शहर में संभावित आतंकवादी हमले को टाल दिया गया है।
जम्मू पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में लश्कर से जुड़े दूसरे आतंकवादी माड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
इससे पहले लश्कर से जुड़े इसीप्रकार के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया था जिसमें काजीकुंड के चुराठ निवासी रईस अहमद डार तथा कुलगाम के अश्मुजी के सब्जर अहमद शेख को गिरफ्तार किया गया था तथा उनके पास से एक एके राइफल, एक पिस्तौल, दो एके राइफल की मैग्जीन, एके राइफल की 60 गोलियां तथा पिस्तौल की 15 गोलियां बरामद की गयी थीं।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
More News
जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

24 Apr 2024 | 7:27 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आम जनता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील की।

see more..
बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

24 Apr 2024 | 7:24 PM

श्रीनगर 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गए।

see more..
सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

24 Apr 2024 | 7:22 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष एवं बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सज्जाद लोन ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर बेग से मुलाकात की और आगामी चुनावों के लिए उनका समर्थन मांगा।

see more..
एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

24 Apr 2024 | 7:18 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस( नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का हिस्सा थीं।

see more..
image