Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:18 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


मुठभेड़ में मारे गये युवकों के शव सौंपने की मांग

श्रीनगर, 01 जनवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से शुक्रवार को आग्रह किया कि वह श्रीनगर में हाल ही में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये कथित आतंकवादियों के शवों को परिजनों को सौंपने के मामले में हस्तक्षेप करें।
सुश्री महबूबा ने मुठभेड़ की निष्पक्ष जांच की भी मांग की। उन्होंने मुठभेड़ में मारे गये कथित आतंकवादियों को परिजनों द्वारा निर्दोष बताये जाने के दो दिन बाद आज राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा,“ मुझे पूरा यकीन है कि 30 दिसंबर को हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आप बाकिफ हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि तीनों युवकों को जिनमें एक की उम्र मात्र 17 वर्ष थी, फर्जी मुठभेड़ में मारा गया है। ”
उन्होंने कहा,“ यह घटना अम्शीपोरा की कथित मुठभेड़ की जांच रिपोर्ट में बाद हुई जिसमें सेना के एक कैप्टन को फर्जी मुठभेड़ के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। एक बार फिर तीन युवकों जिन्हें जांच में निर्दोष पाया गया है ,उन्हें मार कर आतंकवादी करार दे दिया गया। ”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “ आप और हम ज्यादातर राजनीतिक मसलों पर सहमत नहीं हो सकते लेकिन मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हम इस मुद्दे पर एक राय रखते हैं कि इस तरह की घटनाओं से सैन्य बलों के प्रति अनादर अत्पन्न होता है और यह मानवाधिकार का घोर उल्लंघन भी है। ”
उन्होंने कहा,“ सेना शवों को परिजनाें को लौटाने को लेकर शंकित है लेकिन ऐसा नहीं किये जाने से परिजनों की पीड़ा ही बढ़ेगी। हम उम्मीद करते हैं कि आप इस मसले पर दोबारा सोचेंगे। एक मां जो अपने बेटे की अचानक मौत के सदमे में है उसे अंतिम समय में बेटे के चेहरे को देखने से वंचित नहीं रखा जा सकता। उसके द्वारा अपने बेटे के शव के लिए भीख मांगा जाना भी सही नहीं है। यह सरासर अमानवीय और अस्वीकार्य है। ”
सुश्री मुफ्ती ने कहा,“ मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करती हूं ताकि परिजन अपने तरह से उनका अंतिम संस्कार कर सकें। ”
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ को लेकर पुलिस और सेना की ओर से विरोधाभाषी रिपोर्ट और बयान आ रहे हैं।इस मामले की निष्पक्ष जांच के बाद भी न्याय हो सकता है।
आशा.श्रवण
वार्ता
More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image