Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:19 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक ने लगवाया कोरोना वायरस का पहला टीका

श्रीनगर, 04 फरवरी (वार्ता) कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने हर प्रकार के संदेह को दूर करने के लिए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ने के लिए तैयार किया गया कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया और पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवानों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री कुमार ने यहां टीका लगवाने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को कोरोना महामारी के खिलाफ कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का अभियान शुरू किया था। यह टीका एकदम सुरक्षित है। इस अभियान को कई चरणों में पूरा किया जाएगा और अब दूसरे चरण की शुरुआत भी हो गई है।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में पुलिस,सेना, अर्द्धसैनिक बलों, अन्य सुरक्षा बलों और नगर पालिका और राजस्व विभाग के अधिकारियों को टीका लगाया जाएगा।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के सभी जिलों में पुलिस कण्ट्रोल रूम (पीसीआर) के साथ की गई। उन्होंने कहा,“ मैं सभी पुलिस और सुरक्षा बलों से बिना किसी शंका के कोरोना वायरस का टीका लगाने की अपील करता हूं। लोगों को हर सामाजिक गतिविधि में पुलिस का सहयोग करना चाहिए।”
जतिन.श्रवण
वार्ता
More News
कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

27 Mar 2024 | 5:06 PM

श्रीनगर 27 मार्च (वार्ता) कश्मीर घाटी में बुधवार शाम से अगले चार दिन के दौरान कई स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं।

see more..
मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

26 Mar 2024 | 11:53 PM

जम्मू, 26 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि अतीत में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने अपने वोट बैंक हितों के लिए गुर्जर समुदाय का शोषण किया था।

see more..
image