राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Mar 1 2021 4:46PM श्रीनगर में दिल का दौरा पड़ने से पर्यटक की मौतश्रीनगर, 01 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के एक होटल में सोमवार को मध्य प्रदेश के एक पर्यटक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पर्यटक की पहचान पंकज गुप्ता के रूप में हुई है। वह मध्य प्रदेश का निवासी है और आज सुबह श्रीनगर के एक होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया। पीड़ित को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।उप्रेती.श्रवण वार्ता