Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:06 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कोविड-19 आपातकालीन स्थिति हटाना बड़ी राहत: डीएके

श्रीनगर, 08 मई (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में डॉक्टर्स एसोसिएशन कश्मीर (डीएके) ने सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी की आपातकाल स्थिति को हटाने की घोषणा पर इसे सभी के लिए ‘बड़ी राहत’ करार दिया।
डीएके के अध्यक्ष डॉ निसार उल हसन ने कहा, “यह बहुत उत्साहवर्द्धक खबर है कि कोविड-19 आपातकाल अब खत्म हो गया है।”
डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि तीन साल से अधिक समय तक वैश्विक महामारी कोविड-19 का सर्वाेच्च स्तर रहा था जो अब समाप्त हो गया है।
डीएके अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में कोविड-19 समाप्त होने का मतलब है कि अधिकतर देशों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी जैसे सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को लागू नहीं करना पड़ेगा। डब्ल्यूएचओ का निर्णय से पता चलता है कि इस महामारी संकेतिक अंत हो गया है, जिसका पिछले तीन वर्षों में हमारे जीवन पर गहरा असर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से कोविड महामारी के कारण सभी के स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं और साथ ही दुनिया में लाखों-करोड़ों लोग काल के गाल में समा गए थे।
डॉ निसार ने कहा, “हमारे शरीर में इस महामारी के संक्रमण मौजूद जरूर रहने वाले हैं लेकिन अब इसके संक्रमण से हमारे दैनिक जीवन पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।”
डॉ. निसार ने कहा कि यह फैसला कोविड के हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा, “अब हम संक्रमण के मामले और इस महामारी से संक्रमित होने वाले मरीजों के जल्द स्वस्थ्य होने और मृत्युदर में वृद्धि नहीं देख रहे हैं। यह सब इसलिए हो पाया है कि टीकाकरण से हमारे शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ गयी है। अब वायरस के फैलाव में ठहराव आ गया है। संक्रमण दर बहुत नीचे आ गयी है और इस वायरस के संक्रमण से मरीजों की अस्पताल में भर्ती होने की संख्या न के बराबर है।”
श्रद्धा, उप्रेती
वार्ता
More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

27 Mar 2024 | 5:06 PM

श्रीनगर 27 मार्च (वार्ता) कश्मीर घाटी में बुधवार शाम से अगले चार दिन के दौरान कई स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं।

see more..
मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

26 Mar 2024 | 11:53 PM

जम्मू, 26 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि अतीत में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने अपने वोट बैंक हितों के लिए गुर्जर समुदाय का शोषण किया था।

see more..
image