Wednesday, Sep 11 2024 | Time 06:45 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


प्रशासन ने श्रीनगर में 8वें मुहर्रम जुलूस निकालने की दी अनुमति

श्रीनगर 14 जुलाई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लगातार दूसरे साल रविवार को श्रीनगर में गुरु बाजार से डलगेट तक 8वें दिन के पारंपरिक मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
श्रीनगर के जिला प्रशासन ने आज गुरु बाजार से डलगेट तक बुद्धशाह पुल और एम.ए. रोड, श्रीनगर के रास्ते जुलूस की अनुमति दी।
जिला मजिस्ट्रेट श्रीनगर डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट द्वारा जारी आदेश के अनुसार पारंपरिक मार्गों के माध्यम से मुहर्रम जुलूस की अनुमति देने के बारे में शिया नेताओं के आवेदन पर विचार करने के बाद सरकार ने जुलूस की अनुमति देने का फैसला किया है।
आदेश में कहा गया,“चूंकि, यादगार-ए-हुसैनी समिति से एक आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें 8 मुहर्रम-1446 को गुरु बाजार से डलगेट तक बुद्धशाह कदल और एम.ए. रोड, श्रीनगर होते हुए मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति मांगी गई थी।”
आदेश में आगे कहा गया है कि जुलूस के दौरान कोई भी गतिविधि राज्य की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए हानिकारक नहीं होनी चाहिए और किसी भी राष्ट्रीय प्रतीक/चिह्न का अनादर नहीं करना चाहिए। जुलूस के दौरान वे भड़काऊ नारे/पाठ और/या आतंकवादी संगठनों की तस्वीरें, या राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर प्रतिबंधित संगठनों के लोगो वाले कोई भी झंडे नहीं फहराएंगे।
आदेश में कहा गया है कि आयोजक सभी नियमों और विनियमों का पालन करेंगे और किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे जिससे क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो।
जुलूस में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की गतिविधियाँ केवल कार्यक्रम तक ही सीमित रहनी चाहिए तथा उन्हें स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करना चाहिए जैसा कि वे जनहित में चाहते हैं।
आदेश में यह भी लिखा है,“उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए यादगार-ए-हुसैनी कमेटी, कालू मंजिल मोहल्ला गुरु बाजार को 8 मुहर्रम-1446 को 15 जुलाई, 2024 को सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे गुरु बाजार से डलगेट तक बुद्धशाह कदल और एम.ए. रोड, श्रीनगर होते हुए मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति दी जाती है।”
विभिन्न प्रमुख शिया संगठनों ने जुलूस की अनुमति देने के सरकार के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि हजरत इमाम हुसैन ए.एस. के जलूस शिया समुदाय के लिए अत्यंत महत्व रखते हैं और सरकार ने उनकी भावनाओं का सम्मान किया है।
गौरतलब है कि जुलाई 2023 में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल प्रशासन ने श्रीनगर में गुरुबाजार-डलगेट मार्ग पर मुहर्रम जुलूस पर प्रतिबंध हटा दिया था। पिछले साल का जुलूस को तीन दशकों से अधिक समय में पहली बार अनुमति दी गई थी।
जांगिड़.संजय
वार्ता
More News
पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए केरन के अग्रिम इलाके का किया दौरा

पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए केरन के अग्रिम इलाके का किया दौरा

10 Sep 2024 | 10:34 PM

श्रीनगर, 10 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को सुरक्षा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए उत्तरी कश्मीर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया।

see more..
जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों में मोदी शामिल

जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों में मोदी शामिल

10 Sep 2024 | 10:30 PM

जम्मू 10 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।

see more..
image