Sunday, Jan 26 2025 | Time 17:46 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करने को एलओसी पर चौकसी बढ़ाई: यादव

श्रीनगर 30 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से पहाड़ी दर्रे अवरुद्ध होने से पहले आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर चौकसी बढ़ा दी है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने शनिवार को यह जानकारी दी।
श्री यादव ने यहां हुमहामा में बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सेना और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर लागू की जा रही समन्वित रणनीतियों पर प्रकाश डाला।
कश्मीर में बीएसएफ के सबसे वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,“सर्दियों से पहले घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं और हम नियंत्रण रेखा पर कमजोर जगहों को सुरक्षित करने के लिए सेना के साथ मिलकर सावधानीपूर्वक योजना बनाते हैं। हम विस्तृत योजना और सक्रिय अभियानों के जरिए इन इलाकों पर अपना दबदबा बनाए रखते हैं।”
उन्होंने कहा कि खुफिया सूचना से पता चलता है कि आतंकवादी सीमा पार लॉन्चिंग पैड पर बने हुए हैं एवं घुसपैठ करने और क्षेत्र की शांति को बाधित करने के अवसरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
श्री यादव ने कहा,“हमें विभिन्न खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलते हैं, उनका गहन विश्लेषण करते हैं और किसी भी घुसपैठ के प्रयासों को पकड़ने के लिए नियंत्रण रेखा के साथ क्षेत्रों पर हावी होते हैं। हमें इस तरह के खतरों का मुकाबला करने की अपनी क्षमता पर भरोसा है।”
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आतंकवादी नई रणनीति अपना रहे हैं और खुफिया जानकारी में अंतराल पैदा करने के लिए संचार को कम कर दिया है जो सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौतियां हैं।
उन्होंने कहा,“आतंकवादी अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने की भी कोशिश करते हैं। वे बहुत कम संवाद करते हैं और खुफिया जानकारी में अंतराल पैदा करने की कोशिश करते हैं। इसलिए सभी एजेंसियां ​​हमें मिलने वाली जानकारी का विश्लेषण करने की कोशिश करती हैं और हम उनके ठिकानों और समर्थकों की पहचान करने की कोशिश करते हैं ताकि हम उन्हें पकड़ सकें।”
उन्होंने इन उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए खुलासा किया कि नई जवाबी रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा,“सभी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां ​​विचार-विमर्श कर रही हैं। हम नई चुनौतियों का मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने पाकिस्तान की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा,“इसका निश्चित रूप से इस तरफ प्रभाव है। लेकिन मैं इस पर व्यापक रूप से टिप्पणी नहीं कर सकता। हालांकि मैं यह कह सकता हूं कि यह खुफिया एजेंसियों का काम है।”
जांगिड़.संजय
वार्ता
More News
बीएसएफ पश्चिमी कमान के एडीजी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

बीएसएफ पश्चिमी कमान के एडीजी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

25 Jan 2025 | 9:59 PM

जम्मू, 25 जनवरी (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक सतीश एस खंडारे ने जम्मू फ्रंटियर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।

see more..
image