राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Dec 5 2024 8:27PM कुलगाम में लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार गोला-बारूद बरामदश्रीनगर, 05 दिसम्बर (वार्ता) जम्मू- कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकवादी संगठन के टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के दो सक्रिये सदस्यों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कचूरा जादू निवासी अल्ताफ अहमद लोन और मीरबाजार के निपोरा निवासी मंजूर अहमद भट के रूप में हुई है। इन्हें गुलाब बाग काजीगुंड से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया, " काजीगुंड थाना में कानून की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 262/2024 के तहत मामले की जांच के दौरान गिरफ्तारियां की गईं।"पुलिस ने बताया, "पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हथियार और गोला-बारूद रखने की बात बताई तथा उनके पास से 02 एके 56 राइफल, 04 एके सीरीज मैगजीन और एके सीरीज के 79 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।" पुलिस ने बताया, "आरोपी पाकिस्तानी आका हमजा भाई के निर्देश पर काम कर रहे थे और इलाके में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे।" उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।संतोष अशोकवार्ता