राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Dec 5 2024 10:21PM पुलिस-बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर गश्ती नौकाओं में संयुक्त गश्त कीजम्मू, 05 दिसंबर (वार्ता) जम्मू- कश्मीर पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल के साथ गुरुवार को यहां अखनूर-पर्गवाल क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा को विभाजित करने वाली चिनाब नदी में गश्ती नौकाओं में संयुक्त गश्त की। एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू के उप महानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जम्मू, जोगिंदर सिंह, एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार सहित जम्मू- कश्मीर पुलिस के अन्य अधिकारियों ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ परगवाल क्षेत्र में चिनाब नदी द्वारा विभाजित भारत-पाक सीमा सीमा पर संयुक्त गश्त की। उन्होंने कहा कि गश्त के दौरान गरदखल, मालाबेला, सोहन, कान्हाचक में चिकन नेक सीमा के साथ विभिन्न गांवों की सुरक्षा और सीमा प्रबंधन ग्रिड की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बेहतर पुलिस-नागरिक समन्वय और पुलिस के साथ समय पर सूचना साझा करने के लिए स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गश्त के दौरान नदियों, नहरों सहित जल निकायों की भी जांच की गई।संतोष अशोकवार्ता