Saturday, Feb 8 2025 | Time 05:35 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


अनंतनाग में पुलिस ने की तस्कर की संपत्ति कुर्क

श्रीनगर, 07 जनवरी (वार्ता) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और उसके वित्तीय नेटवर्क के खिलाफ जारी कार्रवाई में पुलिस ने नार्को अधिनियम के तहत एक कथित नशा तस्कर के आवासीय घर को कुर्क किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सतकीपोर निवासी खुर्शीद अहमद डार की एक कनाल जमीन पर बने दो मंजिला घर को स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये तक आंकी गयी है।
उन्होंने बताया कि यह मकान मादक पदार्थों की तस्करी के लिए उपयोग मे लाया गया और इसे नार्को अधिनियम की धारा 68-एफ के तहत जब्त किया गया है।
आरोपी को श्रीगुफवारा पुलिस थाने एफआईआर के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थों की बरामदगी शामिल है।
पुलिस ने कहा, “यह निर्णयक कदम नशीले पदार्थों के तस्करी के सहायक आर्थिक ढांचे को तोड़ने और नशीले पदार्थों के खतरे को खत्म करने में अनन्तनाग पुलिस के प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्रवाई का उद्देश्य अपराधिक गतिविधियों को रोकना और समाज को नशीले पदार्थों के सेवन एवं उनके नकारात्मक प्रभाव से सुरक्षित रखना है।”
पुलिस ने स्थानीय लोगों से नशा तस्करी को रोकने में मदद करने की अपील की।
सं. श्रद्धा, उप्रेती
वार्ता
More News
अवामी इत्तेहाद पार्टी सांसद राशिद की तबीयत बिगड़ी, भूख हड़ताल का आठवां दिन

अवामी इत्तेहाद पार्टी सांसद राशिद की तबीयत बिगड़ी, भूख हड़ताल का आठवां दिन

07 Feb 2025 | 8:15 PM

श्रीनगर, 07 फरवरी (वार्ता) जेल में बंद अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) सांसद अब्दुल राशिद शेख उर्फ ​​इंजीनियर राशिद के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के आठवें दिन शुक्रवार को तबीयत बिगड़ जाने पर उन्हें इलाज के लिए नयी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

see more..
जम्मू-कश्मीर में  हत्या और अधिकारों का उल्लंघन जारी : मीरवाइज

जम्मू-कश्मीर में हत्या और अधिकारों का उल्लंघन जारी : मीरवाइज

07 Feb 2025 | 8:08 PM

श्रीनगर, 07 फरवरी (वार्ता) कश्मीरी अलगाववादी नेता और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में हत्याएं और अधिकारों का उल्लंघन जारी है, क्योंकि अपराधियों को कभी भी सजा नहीं दी जाती है।

see more..
image