Thursday, Mar 28 2024 | Time 13:44 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


सरिस्का में प्रवासी पक्षियों ने डाला डेरा

सरिस्का में प्रवासी पक्षियों ने डाला डेरा

अलवर 26 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का बाघ अभयारण्य में हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर आये प्रवासी पक्षियों का कलरव इन दिनों पर्यटकों को खूब लुभा रहा है। अभयारण्य के क्षेत्रीय निदेशक आर एस शेखावत ने बताया सर्दी का मौसम शुरु होते ही सरिस्का में प्रवासी पक्षियों का आना शुरु हो जाता है और इन दिनों विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों ने सरिस्का एवं आसपास स्थित जलाशयों पर अपना डेरा डाल दिया है। श्री शेखावत ने बताया कि जलाशयों के आस-पास बार हेडेड बुल्स , परफ्ल हैरोन, स्पून विल, स्पॉट बिल प्रवासी पक्षी डेरा डाले हुए है जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक सरिस्का पहुंच रहे है। अभयारण्य के करनाकाबास, कांकवाड़ी बांध, हनुमान सागर, होंड़ी जलाशय, टहला के मंगलसर बांध तथा मानसरोवर बांध में पक्षियों का कलरव सुनाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि सरसा माता प्राकृतिक जल स्रोत पर भी हर साल इस समय प्रवासी पक्षी आते है जिनमें बार हेडेड बुल्स प्रवासी पक्षी सरिस्का में डेरा जमा चुका है और अन्य प्रवासी पक्षी भी सरिस्का आ रहे है। यूरोप, साइबेरिया, रूस, जापान तथा अन्य देशों से हेडेड बुल परपल, हैरोन, ग्रे हैरोन, परपल स्पून, स्पून विल, स्पॉट बिल आदि प्रवासी पक्षियों सरिस्का में अपना डेरा डाल दिया है। मानसरोवर बांध में इन दिनों सबसे ज्यादा पेनटेड स्टोरक पक्षी देखे जा रहे है। उल्लेखनीय है कि प्रवासी पक्षी विदेशों में पड़ रही कड़ाके की सर्दी एवं बर्फबारी से बचने तथा प्रजनन एवं भोजन की तलाश में प्रतिवर्ष यहां आते हैं जो गर्मी शुरू होने से पहले लौट जाते हैं। सं जोरा रमेश वार्ता

More News
ब्रज में खूब उड़ा गुलाल,कोना कोना हुआ इन्द्रधनुषी

ब्रज में खूब उड़ा गुलाल,कोना कोना हुआ इन्द्रधनुषी

25 Mar 2024 | 6:02 PM

मथुरा, 25 मार्च ( वार्ता) बांके बिहारी लाल की नगरी मथुरा में होली के मौके पर अबीर गुलाल की इस कदर आंधी चली कि ब्रज का कोना कोना इंद्रधनुषी बन गया।

see more..
image