Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अशोकनगर में मलेरिया-डेंगू का प्रकोप, चार मरीज डेंगू के मिले

अशोकनगर, 16 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप लगातार जारी है। शहर की तायड़े कॉलोनी में डेंगू के चार मरीज मिले हैं। सभी चारों मरीज एक ही परिवार के हैं, जो शहर के अस्पतालों में ही अपना इलाज करा रहे हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विभाग ने इन मरीजों के सेंपल जांच के लिए गुना भेजे थे, जहां जांच के बाद चारों मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में डेंगू के मरीज बढ़ते देख सीएमएचओ ने नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों पर मच्छर का लार्वा न पनपने दें, ताकि डेंगू के प्रकरणों की इस श्रंखला को तोड़ा जा सके।
सं बघेल
वार्ता
image