Friday, Apr 19 2024 | Time 16:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गरियाबंद में दो दर्जन नामांकन दाखिल हुए

गरियाबंद 02 नवम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में विधानसभा निर्वाचन-2018 के दूसरे चरण में होने वाले निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन आज कुल 26 नामांकन दाखिल किये गये।
राजिम विधानसभा क्षेत्र से कुल 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया जिनमें देवनाथ साहू (आम आदमी पार्टी), गोपाल जेठी (निर्दलीय), देवराज ठाकुर (निर्दलीय), राजा ठाकुर (आम आदमी पार्टी), फलेन्द्र कुमार साहू (पिछड़ा समाज पार्टी युनाईटेड), परदेशी राम (गोगपा), कैलाश आडिल (निर्दलीय), विश्वनाथ सोनवानी (निर्दलीय), गणेश सोनी (निर्दलीय), रामूराम साहू (निर्दलीय), डोमन प्रसाद सिन्हा (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) व लक्ष्मी नारायण उपाध्याय (शिवसेना) शामिल है।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से कुल 08 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया जिनमें डमरूधर पुजारी (भाजपा), भोजलाल नेताम (सीपीआई एमएल रेडस्टार), संजय नेताम (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सियाराम नागेश (आम आदमी पार्टी), देवीसिंह (बहुजन समाज पार्टी) एवं बनसिंह सोरी (निर्दलीय), ओंकार शाह (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी) व देवेन्द्र ठाकुर (बहुजन समाज पार्टी) शामिल है।
सं नाग
वार्ता
image