Friday, Apr 19 2024 | Time 09:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आचार संहिता उल्लंघन पर दो अफसरों को नोटिस

धमतरी 03 नवम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला मुख्यालय में कुरूद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार व मंत्री अजय चंद्राकर की खातिरदारी करना लोक निर्माण विभाग के दो अधिकारियों को महंगा पड़ गया।
इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डा. सी. आर. प्रसन्ना ने इन अधिकारियों को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बताया गया कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर 31 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने जिला मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान अपने समर्थकों के साथ कुछ देर के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस गए। वहां जलपान किया। इसके लिये सक्षम अधिकारी से यहां रुकने की अनुमति नहीं ली थी। इसकी शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्यपालन अभियंता एच. एस. सलाम व एसडीओ एल. नंद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बड़े अधिकारियों को नोटिस मिलने का यह पहला मामला है। कलेक्टर ने बताया कि उन्हें मंत्री और उनके समर्थकों के रेस्ट हाउस में रुकने की शिकायत मिली थी। इस संबंध में दो अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।
सं नाग
वार्ता
image