Friday, Apr 26 2024 | Time 04:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


स्टेडियम के मामले में लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन किया खिलाड़ियों ने

भोपाल, 04 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रमुख टीटीनगर स्टेडियम के सामने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माण कार्य के विरोध में आज यहां लगातार तीसरे दिन भी प्रदर्शन किया गया।
मध्यप्रदेश थ्रोबॉल एसोसिएशन के सचिव अविनाश बुरबुरे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दर्जनों खिलाड़ियों ने स्टेडियम के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन किया। इसी द्वार के सामने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माण कार्य के लिए बेरिकेडिंग लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
राज्य सरकार के अधीन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के इस स्टेडियम के सामने बेरिकेडिंग लगाने से पार्किंग व्यवस्था चरमरा गयी है। खिलाड़ियों का कहना है कि मुख्य द्वार से सुरक्षित दूरी पर बेरिकेडिंग लगायी जाना चाहिए। तीन दिनों से विभिन्न संगठनों के खिलाड़ी यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
इस स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग का संचालनालय और विभिन्न खेल अकादमियां स्थित हैं। इसमें राज्य भर के खिलाड़ी निवास करके खेलों का अभ्यास भी करते हैं।
प्रशांत
वार्ता
image