Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कबीरधाम जिले में दो वाहनों से पकड़ा गया दो करोड 66 लाख रुपए

कवर्धा, 05 नवम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में निर्वाचन की निगरानी में लगी स्थैतिक निगरानी दल, फ़्लाइंग स्क्वाड दल द्वारा दशरंग पुर चेकपोस्ट में दो अलग-अलग वाहनों से दो करोड़ 66 लाख रूपये पकड़ा गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों वाहन रायपुर से कवर्धा आ रहे थे। टीम ने गाड़ी रोककर जांच की, तो बड़ी रकम मिली। जॉच के दौरान एक वाहन में 75 लाख रूपये और एक वाहन एक करोड़ 91 लाख रूपए पाया गया। टीम की कार्यवाही की सूचना मिलते ही व्यय टीम और आयकर की टीम को चैक पोस्ट के लिए रवाना किया।
उन्होने बताया कि पूछताछ से पता चला की बड़ी रकम एचडीएफसी बैंक और छोटी रकम बैंक ऑफ बडौदा की बतायी गई। निरीक्षण दल द्वारा अधूरे कागजात की स्थिति में पाये जाने पर संदेह की स्थिति होने पर नोडल व्यय प्रेक्षक के माध्यम से आयकर अधिकारी कवर्धा को सूचित किया एवं संबंधित वाहनों को आवश्यक कार्यवाही हेतु उनके सुपुर्द कर दिया।
साहू
वार्ता
image