Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 593 नामांकनपत्र जमा

भोपाल, 06 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से प्रदेश के जिलों में नामांकन-पत्र जमा हो रहे हैं। दो नवम्बर से आज शाम तक प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश में 593 नामांकन-पत्र जमा हुए हैं। रीवा जिले में सबसे अधिक 44 नामांकन पत्र जमा हुए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले में 5, मुरैना 20, भिण्ड 12, ग्वालियर 16, दतिया 5, शिवपुरी 17, गुना 14, अशोकनगर 12, सागर 14, टीकमगढ़ 9, छतरपुर 14, दमोह 15, पन्ना 2, सतना 37, रीवा 44, सीधी 15, सिंगरौली 7, शहडोल 8, अनूपपुर 14, उमरिया 3, कटनी 4, जबलपुर 12, डिंडोरी 8, मंडला 1, बालाघाट 25, सिवनी 13, नरसिंहपुर 2, छिंदवाड़ा 18, बैतूल 13 नामांकनपत्र भरे गए हैं।
इसके अलावा हरदा 5, होशंगाबाद 12, रायसेन 13, विदिशा 14, भोपाल 20, सीहोर 10, राजगढ़ 13, शाजापुर 2, देवास 18, खंडवा 3, खरगोन 13, बड़वानी 5, अलीराजपुर 2, झाबुआ 5, धार 17, इन्दौर 15, उज्जैन 13, रतलाम 17, मंदसौर 3, नीमच 8 और आगर-मालवा जिले में 6 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं।
कल दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र जमा नहीं होंगे। दिनांक 8 और 9 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे।
बघेल
वार्ता
image