Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


श्री मोदी ने आदिवासियों,गरीबों कमजोरो के विकास एवं बस्तर में बदलाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि आजादी के बाद उतनी बार कोई प्रधानमंत्री बस्तर नही आया जितना वह साढ़े चार वर्षों में बस्तर आए है और यहां के लिए हर बार नई योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सौगात लेकर आए है।वहीं देश एवं प्रदेश पर लम्बे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस ने यहां के विकास के लिए कुछ नही किया।
उन्होने कहा कि आदिवासियों का कांग्रेस ने वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया और उनके रहम सहन कपड़े को लेकर मजाक उडाया। उन्होने यहां हुई 1966 में हुई घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि आदिवासियों के हक एवं उनके विकास के लिए खड़ा होने पर श्री प्रवीणभंज देव के साथ क्या हुआ था,बस्तर के 60 आदिवासियों को मार दिया गया,ऐसी जुल्म करने वाली कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है। उन्होने नक्सल हमले में मारे गए दूरदर्शन के कैमरामैन तथा हाल ही में शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों को भी याद किया।
छत्तीसगढ़ की 10 वर्षों तक यूपीए शासनकाल में उपेक्षा किए जाने और यहां के विकास में अड़गे लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों में जो भी विकास हुआ है वह भाजपा के सत्ता में रहने के कारण हुआ है।उन्होने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद रायपुर एवं नई दिल्ली की दोहरे इंजन की सरकार ने 10 वर्षों के गढ़्ढे को ही भरने का काम नही बल्कि विकास की गति को काफी आगे लेकर गई है।
श्री मोदी ने अपनी सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने गर्भ से लेकर मत्यु तक हर काम में आपके साथ खड़ी है।उन्होने कहा कि किसी से भेदभाव की बजाय केन्द्र एवं राज्य की करकारों के सभी के लिए काम करने का उल्लेख करते हुए बस्तर की सभी सीटो पर भाजपा उम्मीदवारों को ही जिताने की अपील की।उन्होने कहा कि बस्तर की घरती पर कमल ही खिलना चाहिए अगर कोई और किसी सीट पर आ गया तो वह बस्तर के सपनों पर दाग लगायेंगा। सभा को मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने भी सम्बोधित किया।
साहू
वार्ता
More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image