Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सत्यव्रत कांग्रेस के स्टार प्रचारक

भोपाल, 09 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से आज चुनाव आयोग को भेजी गई स्टार प्रचारकों की सूची में अपने बेटे को समाजवादी पार्टी से नामांकन दाखिल करवाने वाले पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी का नाम भी शामिल है।कांग्रेस ने आज 36 नेताओं की सूची चुनाव आयोग को भेजी है। इसमें पहला नाम पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का है।
इसके अलावा इसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रदेश प्रभरी दीपक बावरिया, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और पार्टी के मीडिया विभाग की प्रमुख शोभा ओझा का नाम भी शामिल है।पार्टी की इस सूची में पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी का नाम भी रखा गया है। लंबे समय से अपने बेटे नितिन चतुर्वेदी के लिए टिकट मांग रहे श्री चतुर्वेदी के बेटे को इस बार भी पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया था। इसके बाद कल ही उन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए अपने बेटे को राजनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करवाया है।
पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी सूची में शामिल किया गया है। गरिमा प्रशांत
वार्ता
image