Friday, Apr 26 2024 | Time 03:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नारायणपुर के सोलह अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना

नारायणपुर, 10 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ के नारायणपुर जिले के सोलह अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मतदान दलों में पीठासीन और मतदान दल अधिकारी समेत माईक्रो ऑब्जर्वर्स को हेलीकाप्टर के जरिए मतदान केन्द्रों पर भेजा गया। सुरक्षा की दृष्टि से ये सभी मतदान दल नजदीकी पुलिस बेस कैम्प में रूकेंगे। जिले में प्रथम चरण का प्रचार-प्रसार आज शाम थम जाएगा। जिले में मतदान सोमवार 12 नवम्बर को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक संपन्न होगा।
इस मौके पर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर टोपेश्वर वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर दिनेश नाग, उपजिला निर्वाचन अधिकारी गौरीशंकर नाग सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी सुबह जल्दी मतदान वितरण केन्द्र जिला मुख्यालय स्थित शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय पहुंच गये थे।
हेलीपेड जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में बनाया गया था। तीन हेलीकाप्टर के जरिए मतदान दलों को मतदान केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। इसमें ओरछा के 7 मतदान केन्द्र, आकाबेड़ा के 6, छोटेबिठिया और कोयलीबेड़ा जिला कांकेर है। इन सभी मतदान केन्द्रों को कलेक्टर के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन इलाकों में विस्थापित किया गया है। कल 11 नवम्बर को भी पांच मतदान केन्द्रों हेतु मतदान दलों को हेलीकाप्टर के जरिए जायेंगे।
करीम बघेल
वार्ता
image