Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


निर्वाचन के दौरान बैंको में होने वाले संदेहजनक लेन देन पर होगी कार्यवाही

भोपाल, 10 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान राजधानी की बैंकों में होने वाले एक लाख रूपये से अधिक राशि के संदेहजनक लेनदेन पर कार्यवाही होगी।
भोपाल जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान सभीद संदेहजनक लेन देन पर बैंक प्रबंधकों को नजर रखने के निर्देश दिये हैं। बैंक प्रबंधकों को विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना से निर्वाचन प्रक्रिया के समापन तक निर्वाचन के दौरान 1 लाख से अधिक की असामान्य संदेहजनक राशि यदि किसी व्यक्ति द्वारा नकद निकालने या एक खाते से विभिन्न खातों में डालने पर उसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को देने के निर्देश दिये हैं।
श्री खाडे ने विधानसभा लड़ने वाले अभ्यर्थियों या उनकी पत्नी/पति और शपथ पत्र में उल्लेखित आश्रित सदस्यों द्वारा नगद राशि जमा करने या निकालने की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को तथा 10 लाख से अधिक के लेन देन की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को भी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं।
विश्वकर्मा
वार्ता
image