Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चुनाव के पहले पुलिस ने पकड़े अवैध हथियार

भिंड, 12 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने चुनाव के पहले बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं।
भारौली थाना पुलिस ने एक युवक से तीन पिस्टल और एक 315 बोर की बंदूक जब्त की है। इसके अलावा नयागांव थाना और अन्य थानों की पुलिस ने छह लोगों से अलग-अलग कट्टे और कारतूस जब्त किए हैं।

भारौली थाना पुलिस ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक युवक से तीन पिस्टल और एक 315 बोर की अधिया बंदूक मिली। पुलिस को संदेह है कि ये हथियार चुनाव में दहशत फैलाने के लिए मंगाए गए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
नयागांव थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह कुशवाह ने बताया कि एक युवक गब्बर सिंह राजावत की तलाशी लेने पर एक 315 बोर का कट्टा और एक कारतूस मिला।
मिहोना थाना पुलिस को भी एक 315 बोर का कट्टा और एक कारतूस मिला। अटेर थाना पुलिस ने एक 315 बोर का कट्टा और एक कारतूस जब्त किया है।
फूफ थाना पुलिस ने बताया कि थाने के सामने चेकिंग के दौरान एक युवक से एक 315 बोर का कट्टा और एक कारतूस मिला। अमायन थाना पुलिस ने एक युवक से एक कट्टा बरामद किया। सिटी कोतवाली पुलिस ने भी एक युवक से हथियार बरामद किए।
सं गरिमा
वार्ता
image