Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में घुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र की 10 सीटो पर मतदान समाप्त

रायपुर 12 नवम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबन्धों के बीच पहले चरण की घुर नक्सल इलाके की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया,जबकि शेष आठ सीटो पर मतदान जारी है।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 10 अति संवेदनशील सीटों मोहला मानपुर, अन्तागढ़,भानुप्रताप पुर,कांकेर,केशकाल, कोन्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा,बीजापुर एवं कोन्टा में सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। यहां मतदान तीन बजे समाप्त हो गया। दोपहर दो बजे तक इनमें से बस्तर में 54 प्रतिशत,नारायणपुर में 63,जगदलपुर में 48 चित्रकोट में 54 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
इन विधानसभा क्षेत्रों के कई मतदान केन्द्रों के दुर्गम इलाकों में होने के कारण मतदान का पूरा प्रतिशत आने में समय लगेगा। इस चरण के दो प्रमुख उम्मीदवारों स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की नारायणपुर सीट एवं वन मंत्री महेश गागड़ा की बीजापुर सीट पर भी मतदान समाप्त हो गया।
नक्सलियों के बहिष्कार की अपील के बावजूद कई क्षेत्रों में मतदाताओं ने मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाया।कोन्टा विधानसभा क्षेत्र के घुर नक्सल इलाके के चिन्तागुफा मतदान केन्द्र में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। सेन्ड्रागुफा मतदान केन्द्र में जहां पिछली बार महज पांच वोट पड़े थे,वहां इस बार 315 वोट दो बजे तक पड़ चुके थे। हालांकि दन्तेवाडा के हांदावाडा मतदान केन्द्र में दो बजे तक कोई मतदाता मतदान करने नही पहुंचा।
इस चरण की शेष आठ सीटो खैरागढ़,डोगरगढ़,डोगरगांव, राजनांदगांव,खुज्जी, बस्तर,जगदलपुर एवं चित्रकोट में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था,यहां मतदान जारी है।इन सीटो पर मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।
संपादक कृपया शेष पूर्व प्रेषित से ले...
साहू
वार्ता
image