Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इस चरण में मतदान के लिए 4336 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।बस्तर संभाग की 12 सीटों में 1190 केन्द्र अतिसंवेदनील तथा राजनांदगांव जिले में 221मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील थे।जबकि 31 लाख 80 हजार 014 मतदाता थे जिसमें 15 लाख 57हजार 435 पुरूष तथा 16 लाख 22 हजार 492 महिला मतदाता थे।इसके अलावा 87 थर्ड जेंडर मतदाता भी थे।राजनांदगांव,जगदलपुर एवं खुज्जी सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक होने के कारण यहां दो दो ईवीएम यूनिट लगाई गई।
मतदान दलों का वापस लौटना शुरू हो गया है।दुर्गम इलाकों के मतदान दलों को नजदीकी केन्द्रीय बलों के कैम्पों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है।इन्हे कल सुबह हेलीकाप्टर से वापस लाया जायेगा।नक्सलियों के वापसी पर दलों को निशाना बनाने की आशंका के चलते सुरक्षा बलों को पूरी तरह से सतर्क रखा गया है।
इस बार अलग प्रयोग करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वोटर सेल्फी जोन बनाया गया था।मतदाता सेल्फी खींचकर राज्य निर्वाचन अधिकारी के ट्वीटर एवं फेसबुक पेज पर लोगो ने लोड किया।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच उत्कृष्ट सेल्फी को पुरस्कृत किया जायेगा।
मतदान केन्द्रों पर निगरानी के लिए 4336 मतदान केन्द्रों में से 252 में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई।इसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग ने जहां नई दिल्ली से यहां की मतदान की गतिविधियों पर नजर रखा वहीं राज्य निर्वाचन कार्यालय ने भी इन पर निगाह रखी।मतदान को सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा बलों के इतर लगभग 19 हजार अधिकारियों कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।
साहू
जारी.वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image