Friday, Apr 26 2024 | Time 04:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राज्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया के दौरान हुई नक्सल घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि दंतेवाड़ा जिले के कटे कल्याण में बूथ नम्बर 183 के निकट नक्सलियों ने आईडी विस्फोट किया लेकिन इससे कोई हताहत नही हुआ.बीजापुर के भैरमगढ़ में सुरक्षा बलों ने दो आईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया।बीजापुर जिले के पामेड में मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए।इन घटनाओं से मतदान पर कोई असर नही पड़ा।
उन्होने बताया कि सुदूर एवं घुर नक्सल इलाकों के मतदान केन्द्रों से 217 मतदान दलों को हेलीकाप्टर से वापस लाना है जिसमें 46 दलों को आज वापस लाया गया है।शेष दलों को मतदान केन्द्र पर ही सुरक्षा कारणों से रूकने के निर्देश दिए गए है।इन्हे कल सुबह निकाला जायेगा।मतदान दलों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी बन्दोबस्त किए गए है।
इस चरण में जिन 190 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में कैद हो गया उनमें मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह भी शामिल है।डा.सिंह राजनांदगांव सीट से उम्मीदवार है जिनका सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री स्वं अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला से है।इसके अलावा दो प्रमुख उम्मीदवारों स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप एवं वन मंत्री महेश गागड़ा का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में कैद हो गया जोकि क्रमशः नारायणपुर एवं बीजापुर सीटो से उम्मीदवार है।
इस बार अलग प्रयोग करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वोटर सेल्फी जोन बनाया गया था।मतदाता सेल्फी खींचकर राज्य निर्वाचन अधिकारी के ट्वीटर एवं फेसबुक पेज पर लोगो ने लोड किया।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पांच उत्कृष्ट सेल्फी को पुरस्कृत किया जायेगा।
मतदान केन्द्रों पर निगरानी के लिए 4336 मतदान केन्द्रों में से 252 में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई।इसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग ने जहां नई दिल्ली से यहां की मतदान की गतिविधियों पर नजर रखा वहीं राज्य निर्वाचन कार्यालय ने भी इन पर निगाह रखी।मतदान को सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा बलों के इतर लगभग 19 हजार अधिकारियों कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।
साहू
जारी.वार्ता
image