Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सरकार बनने पर अतिथि शिक्षक होंगे नियमित: कमलनाथ

भोपाल, 12 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में कार्यरत एक लाख बीस हजार अतिथि शिक्षकों को गुरूजी की तर्ज पर नियमित किए जाने की प्रक्रिया की जायेगी।
श्री कमलनाथ ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उनसे मिलने सभी जिलों से आये अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए बात कही। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार में पिछले 14 सालों से शिक्षकों के साथ जो अन्याय हो रहा है, उसे हम खत्म करेंगे। कांग्रेस हमेशा अन्याय की विरोधी रही है और हमारी सोच सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों का मुद्दा हमने वचनपत्र में शामिल किया है।
उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि वचनपत्र के एक-एक बिंदु को समय सीमा निर्धारित करके पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक, विद्यार्थी, किसान, महिलाएं आदि सबके सहयोग से मध्यप्रदेश में कांग्रेस का झंडा लहरायेगा और सरकार बनेगी। मतदान को 16 दिन शेष बचे हैं। समय सीमित है, इसलिये सभी कार्यकर्ता सब कुछ छोड़कर केवल कांग्रेस को जिताने का काम करें।
इस अवसर पर प्रदेश समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भी उपस्थित थे।
बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image