Friday, Mar 29 2024 | Time 02:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में कल हुए पहले चरण के चुनाव में 76.28 प्रतिशत मतदान

रायपुर 13 नवम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ में कल पहले चरण की 18 सीटों पर हुए चुनाव में औसतन 76.28 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि सबसे अधिक 85.15 प्रतिशत मतदान डोगरगांव में ,जबकि सबसे कम मतदान बीजापुर में 47.35 प्रतिशत में हुआ है। उन्होने बताया कि सात मतदान अभी वापस नही लौटे है,उन्हे कल हेलीकाप्टर से लाया जायेगा।यह सभी दल सुरक्षित है।शेष सभी मतदान दल सुरक्षित वापस लौट आये है।
उन्होने बताया कि खैरागढ़ में 82.53 प्रतिशत,डोगरगढ़ में 82.53 ,राजनांदगांव में 78.66, खुज्जी में 84.48,मोहला मानपुर 76.77,अन्तागढ़ में 74.45,भानुप्रताप पुर में 76.77,कांकेर में 78.54,केशकाल में 81.32,कोण्डागांव में 82.84,नारायणपुर में 74.40,बस्तर में 83.51,जगदलपुर में 78.24,चित्रकोट में 80.31,दंतेवाड़ा में 60.62 तथा कोन्टा में 55.30 प्रतिशत मतदान हुआ है।
साहू
वार्ता
image