Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मूक-बधिर आईटी इंजीनियर ने चुनावी मैदान में ठोकी ताल

सतना, 14 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की सतना विधानसभा सीट पर इस बार एक मूक बधिर प्रत्याशी सुदीप शुक्ला पर सबकी नजरें ठहरी हुई हैं।
बेंगलुरू की एक आईटी कंपनी में कार्यरत रहे श्री शुक्ला ने ये चुनाव लड़ने के लिए अपनी नौकरी भी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के इंदौर में सांकेतिक भाषा विशेषज्ञों की मदद ली और चुनावी अखाड़े में कूद पड़े।
श्री शुक्ला अपना दल के प्रत्याशी हैं। इन दिनों वे अपनी विशेष सांकेतिक भाषा के जरिए चुनावी जनसंपर्क के अभियान में जुटे हैं।
श्री शुक्ला की बहन श्रद्धा शुक्ला ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद नेताओं का व्यवहार भी जनता के प्रति मूक-बधिर की भांति हो जाता है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अगर जनता को मूक-बधिर नेताओं को ही चुनना है तो ऐसे में उनके भाई तो बहुत बेहतर प्रत्याशी साबित होंगे।
सं गरिमा
वार्ता
image