Friday, Apr 19 2024 | Time 15:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बुनियादी समस्याओं से नाराज ग्रामीणों का मतदान नहीं करने का एेलान

भिंड, 16 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भिंड जिले के चार गांवों के ग्रामीणों ने अपनी बुनियादी समस्याओं से परेशान होकर मतदान नहीं करने का ऐलान किया है।
भिंड विधानसभा क्षेत्र के देवगढ व मिरचोली और अटेर विधानसभा क्षेत्र के कच्छपुरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को लेकर एक महीने पहले मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया था। वहीं मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के रावतपुरा गांव के ग्रामीणों ने भी बिजली समस्या को लेकर मतदान के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।
ग्रामीणों ने गांव के बाहर इस संबंध में बोर्ड लगा दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब एक महीने पहले इस बारे में घोषणा करने के बाद भी प्रशासन के किसी प्रतिनिधि ने उनसे बात नहीं की है।
जिला कलेक्टर रघुराज एस ने बताया कि कुछ गांव के मतदाताओं ने बुनियादी समस्याओं को लेकर विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का आह्वान किया है। ग्रामीणों को समझाइश दी जाएगी और ग्रामीणों से कहा जाएगा कि वे मतदान करें।
सं गरिमा
वार्ता
image