Friday, Apr 19 2024 | Time 12:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उपचार के दौरान बच्ची की मौत, डेंगू का संदेह

भिंड, 17 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले की निवासी एक बच्ची की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत के बाद उसे डेंगू होेने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है।
बच्ची के परिजन का दावा है कि दिल्ली एम्स के चिकित्सकों ने बच्ची की मौत डेंगू से होना बताया है। वहीं जिला प्रशासन के पास इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं पहुंची है।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि स्थानीय आर्य नगर की निवासी और कक्षा छठी की छात्रा प्राची (11) अपने नाना के घर रह रही थी। उसे 11 नवंबर को तेज बुखार आने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए। यहां उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे ग्वालियर ले जाया गया, जहाँ से उसे बेहतर उपचार के लिये दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया। दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान कल रात बालिका की मौत हो गई।
बालिका के परिजनों के अनुसार दिल्ली एम्स के चिकित्सकों ने उसकी मौत डेंगू से होना बताया है।
इस बारे में जिला महामारी रोकथाम अधिकारी डॉ. अवधेश सोनी ने आज बताया कि हमारे पास बालिका की मौत डेंगू से होने की सूचना नहीं आई है। उन्होंने कहा कि आर्य नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग टीम सभी घरों का सर्वे करवाया जायेगा।
सं विश्वकर्मा गरिमा
वार्ता
image