Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोटा के चुनावी इतिहास में 1952 से अब तक 14 विधानसभा चुनाव हुए हैं और ये सभी चुनाव कांग्रेस के नाम दर्ज हैं । कांग्रेस के अलावा दूसरा कोई भी राजनीतिक दल यहां अपना खाता नहीं खोल पाया। 1952 से 1962 की अवधि में हुए चुनाव में श्री काशी राम तिवारी विधायक निर्वाचित हुए अौर 1967 तथा 1980 के चुनाव में श्री मथुरा प्रसाद दुबे विधायक बने।
वर्ष 1985 , 1990 , 1995 , 2000 और 2003 के विधानसभा चुनावों मे श्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने कोटा सीट से चुनाव जीता था । श्री शुक्ल कोटा और इससे लगे मरवाही तथा पेंड्रा-गौरेला इलाके के कद्दावर नेता माने जाते थे ।
श्री शुक्ला एक कद्दावर नेता माने जाते थे और वह अविभाजित मध्य प्रदेेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके थे।वह मध्य प्रदेश की कांग्रेेस सरकार में मंत्री भी रहे थे।श्री शुक्ल के निधन के बाद 2003 में कोटा में उपचुनाव हुए , जिसमें श्रीमती जोगी ने जीत हासिल कर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रखा । इसके बाद 2008 और 2013 में हुए विधानसभा चुनाव मे भी श्रीमती जोगी विधायक निर्वाचित हुई।
बदले राजनीतिक परिदृश्य में आम जनमानस के साथ ही राजनीतिक हलकाें में यह सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस कोटा में अपनी जीत की परंपरा को कायम रख पायेगी।
टंडन जितेन्द्र
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image