Friday, Mar 29 2024 | Time 12:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


डीजीपी ने शांतिपूर्ण मतदान कराने दिए निर्देश

भिंड, 18 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी के सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भिंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
श्री सिंह ने कल यहां जिले के अधिकारयों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए। किसी भी सूरत में चुनाव के दौरान गोली नहीं चलना चाहिए। यदि चुनाव में कोई भी गडबडी करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। इस अवसर पर एडीजी सीआईडी, चंबल कमिश्नर एमके अग्रवाल, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर धनराजू एस, एसपी रुडोल्फ अल्वारेस सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
विधानसभा चुनाव के लिए जिले में कुल 1480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 592 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। यह आंकडा प्रदेश में सर्वाधिक है। सिर्फ भिंड जिले को छोडकर अन्य जिलों में कुल मतदान केंद्रों के 30 प्रतिशत केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में हैं। ऐसे में कल डीजीपी वीके सिंह चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने भिंड आए। उन्होंने जिला पंचायत सभागार में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
सं बघेल
वार्ता
image