Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयकर विभाग ने व्यवसायी की अघोषित आय उजागर की

खरगोन, 18 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन में आयकर विभाग के दल ने यहां एक व्यवसायी के यहां सर्वे की कार्रवाई के दौरान 51 लाख रुपए की अघोषित आय उजागर की है।
अधिकृत सूत्रों के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित गौरी धाम के कॉटन कमीशन एजेंट तुषार पाठक के कार्यालय पर कल तड़के तक चली कार्यवाही में पांच लाख 20 हजार रुपये की अघोषित आय उजागर हुई है। इसके पूर्व 13 नवंबर को तुषार पाठक से इंदौर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 21 लाख रुपए से अधिक बरामद किए थे जिसके कागजात नहीं प्रस्तुत किये जाने पर राशि को कोषागार में जमा कर दिया गया था।
इसी तरह बड़वानी जिले के खेतिया में 15 नवंबर को महाराष्ट्र के मालेगांव से कार से खेतिया आ रहे दो व्यक्तियों से चैकिंग के दौरान मिले डेढ़ करोड़ रुपयों को भी जप्त कर लिया गया है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार पकड़े गए व्यक्तियों ने खेतिया तथा महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक फर्म चलाने वाले प्रवीण अजमेरा का उल्लेख किया था किंतु उचित कागजात व स्त्रोत के सबूत नहीं मिलने की स्थिति में उक्त राशि को जब्त कर कोषागार में जमा कर दिया गया है।
सं नाग
वार्ता
image