Friday, Apr 26 2024 | Time 04:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


धमतरी जिले में साढ़े पांच लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

धमतरी, 18 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ विधानसभा निर्वाचन के तहत धमतरी जिले के तीनों विधानसभा सिहावा, कुरूद और धमतरी के कुल 5 लाख 92 हजार 348 मतदान अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
मतदान 20 नवम्बर को होगा। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3445 है, जिसमें दृष्टिबाधित 380, श्रवणबाधित 560, अस्थिबाधित 2440 और 65 अन्य प्रकार के दिव्यांग सम्मिलित हैं।
धमतरी जिले में कुल 733 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में मतदान को सुचारू और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 184 माइक्रो ऑब्जर्वर, मतदाता पर्ची वितरण के लिए 733 बी.एल.ओ, 94 जोनल और 94 सेक्टर अधिकारी, 156 चिकित्सा अधिकारी, 730 पीठासीन अधिकारी, 50 मतगणना पर्यवेक्षक और 50 सहायक नियुक्त किए गए हैं। साथ ही 13 व्यय प्रेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।
सं नाग
वार्ता
image