Friday, Apr 19 2024 | Time 08:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कमलनाथ का पंचायत सचिवों को नियमित करने का 'वचन'

भोपाल, 20 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में प्रदेश के पंचायत सचिवों को नियमित करने का 'वचन' दिया है।
श्री कमलनाथ ने आज अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि प्रदेश की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हर वर्ग को ठगा है।
उन्होंने इसी क्रम में अपने ट्वीट में कहा - हम वचन देते हैं कि प्रदेश के समस्त पंचायत सचिवों को नियमित करने व पंचायत समन्वय अधिकारी के पद पर प्रमोशन की नीति बनाएँगे। -
इसके पहले कल उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका तथा आशा कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाएगा। साथ ही मध्याह्न भोजन का काम करने वाले रसोइयों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा। स्वसहायता समूह की महिलाओं का क़र्ज़ माफ होगा।
कांग्रेस ने इस बार अपने घोषणा पत्र को 'वचन पत्र' का नाम दिया है। कुछ दिन पहले कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद अब श्री कमलनाथ के ये ट्वीट चर्चाओं में हैं।
गरिमा
वार्ता
image