Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सुकमा बम विस्फोट मामले में थानेदार निलंबित

सुकमा, 20 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट मामले में एक थानेदार को निलंबित कर दिया गया, जबकि अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को निलंबन की अनुशंसा की गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में 18 नवंबर की दोपहर नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में डीआरजी के एक जवान की शहादत एवं दो के घायल होने के मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाकर पुलिस अधीक्षक सुकमा ने सख्त कदम उठाते हुए, भेज्जी के थानेदार मोरध्वज देशमुख को निलंबित कर दिया, वहीं एसडीओपी कोंटा चंद्रेश सिंह ठाकुर के निंलबन की अनुशंसा की गयी है।
भेज्जी थाना क्षेत्र के एलाड़मडग़ू गांव में अभी हाल ही में सीआरपीएफ का नया कैम्प स्थापित किया गया है। इस कैम्प से 18 नवंबर की सुबह पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। लौटते वक्त जंगल में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में, डीआरजी के 3 जवान कोहराम तारा एवं आसवीरा जख्मी हो गए थे, जिनमें से एक कोहराम दारा शहीद हो गए थे।
करीम बघेल
वार्ता
image