Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रिजर्व मशीनों को स्ट्रांग रूम में देरी से रखने के मामले में अधिकारी निलंबित

भोपाल 01 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र की रिजर्व ईवीएम को विलंब से स्ट्रांग रूम में भिजवाने के मामले में वहां के सहायक रिटर्निंग अधिकारी को आज निलंबित कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश मेहरा को निलंबित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा बताया गया है कि विधानसभा क्षेत्र खुरई की रिजर्व ईवीएम को विलम्ब से स्ट्रांग रूम में जमा करवाये जाने के संबंध में समाचारपत्रों में शिकायत प्रकाशित हुयीं थीं। शिकायत के संदर्भ में कलेक्टर सागर द्वारा तथ्य पेश किए गए। इसमें बताया गया कि निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कुछ रिजर्व मशीनों को क्षेत्र में रखवाया गया था। निर्वाचन में आवश्यकता नहीं पड़ने पर मतदान समाप्त हो जाने के पश्चात उन अनुपयोगी रिजर्व मशीनों को वापस मुख्यालय में बने रिजर्व मशीनों के स्ट्रांग रूम में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (नायब तहसीलदार, खुरई) को 29 नवम्बर को जमा करना था, परंतु उन्होंने ये रिजर्व मशीनें विलम्ब से 30 नवम्बर को मुख्यालय भेजी गयीं, जिसके फलस्वरूप विभिन्न राजनैतिक दलों में रिजर्व ईवीएम के संबंध में आपत्ति की स्थिति बनी।
इस आधार पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गयी।
प्रशांत
वार्ता
image