Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने मामले में दो पंचायत सचिव निलंबित

अशोकनगर, 07 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने मामले में जहां दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया, वहीं एक रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने के निर्देश के साथ दस रोजगार सहायकों को नोटिस जारी किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अजय कटेसरिया ने कल जिला पंचायत के सभा कक्ष में ग्रामीण विकास से संबंधित योजना की समीक्षा की। इस दौरान जनपद पंचायत अशोकनगर के तहत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों की समीक्षा हुई, जिसमें जिला सीईओ ने पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा की और पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों से जानकारी ली।
योजनाओं में न्यूनतम प्रगति पाए जाने पर ककराई सहित दो ग्राम पंचायत के सचिवों को निलंबित कर दिया, वहीं अनियमितता पर ग्राम पंचायत गर्रोली और सिकंदरा को आरोप अधिरोपित पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम पंचायत ककराई के रोजगार सहायक के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने के निर्देश दिए और 10 ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर योजनाओं की प्रगति न बढऩे का कारण पूछा गया है।
साथ ही क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों को निर्धारित समयसीमा में सभी योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए और लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है।
सं बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image