Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मानवाधिकार दिवस पर आयोग करेगा कार्यशाला

भोपाल, 08 दिसम्बर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगा। कार्यशाला की मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी।
आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मानव अधिकार दिवस (10 दिसंबर) के मौके पर आयोग मध्यप्रदेश राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, भौंरी के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। कार्यशाला का विषय 'सायबर सिक्योरिटी एवं मानव अधिकार' रखा गया है।
कार्यशाला की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में राज्य न्यायिक अकादमी, जबलपुर के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी यशपाल सिंह एवं राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू), भोपाल के राजीव गांधी सायबर लाॅ सेंटर के विभागाध्यक्ष डाॅ अतुल पाण्डेय मौजूद रहेंगे। अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी पुलिस प्रशिक्षु अधिकारी इस कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहेंगे।
गरिमा
वार्ता
image