Friday, Apr 19 2024 | Time 06:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कार्य में लापरवाही पर चार रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त

अशोकनगर, 14 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर में आज कार्य में लापरवाही बरतने पर चार रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त कर दी गई है।
जिला पंचायत सीईओ अजय कटेसरिया ने चार रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त कर दी, वहीं चार पंचायत सचिवों का भी निलंबन कर दिया। इसके अलावा 11 रोजगार सहायकों की दस-दस दिन की वेतन काटने के निर्देश देते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सीईओ ने ग्राम पंचायत बीलाखेड़ी, सोनाई, कैनवारा और रुसल्ला बुजुर्ग के पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया। बीड़ सरकार, जारोलीबुजुर्ग और ढि़मचोली सहित चार ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त कर दी। इसके अलावा ग्राम पंचायत सिंघाड़ा, रुसल्ला, खोक्सी, आमनचार, बहादुरपुर, कुकावली और बीड़सरकार के पंचायत सचिव को आरोप पत्र जारी किए हैं। वहीं 11 पंचायतों के रोजगार सहायकों की 10-10 दिन की वेतन काटने के निर्देश दिए और कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
सं नाग
वार्ता
image