Friday, Apr 19 2024 | Time 13:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नियुक्त पत्र को लेकर सहायक प्राध्यापकों ने दी चेतावनी

अशोकनगर, 11 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में सहायक प्राध्यापकों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें 15 जनवरी को नियुक्ति पत्र जारी नही किया गया तो 16 जनवरी को राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि छह महीने पहले परीक्षा के माध्यम से सहायक प्राध्यापकों का चयन किया जा चुका है, इसके बाद भी अब भी तक चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की गई है। अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर कल सहायक प्राध्यापकों ने राज्य सरकार के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर को दिया।
इन अभ्यर्थियों ने ज्ञापन के माध्यम से शासन को अपनी समस्या बताई और कहा कि सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक प्राध्यापक हेतु चयन हो जाने के बाद प्रायवेट नौकरियां छोड़ दीं, लेकिन अब लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकारी कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए 2017 में परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन अब तक नियुक्ति नहीं हुई है। अभ्यर्थियों ने कहा कि वह पहले शासकीय-अशासकीय सेवा में थे, लेकिन चयनित होने के बाद पूर्व सेवाओं से त्यागपत्र देकर अब ज्वॉइनिंग के इंतजार में बैठे हुए हैं।
सं नाग
वार्ता
image