Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ऑनलाइन कंपनी के साथ ठगी, 4 गिरफ्तार

इंदौर, 13 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की इंदौर सायबर पुलिस ने एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर कंपनी को 20 लाख रुपये की चपत लगाने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने कंपनी द्वारा दिये जा रहे एक्सचेंज ऑफर के तहत नकली (क्लोन) मोबाइल कंपनी को देकर छल पूर्वक कंपनी से असली महंगे मोबाइल खरीद लिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने आज संवाददाताओं को बताया कि एक ऑनलाइन कंपनी ने पिछले साल 22 नवंबर को एक शिकायत की थी। शिकायत में आरोपियों की जानकारी देते हुये बताया गया था कि आरोपियों ने नकली मोबाइल अच्छी कंपनियों के ब्रांडेड की तरह दिखाकर एक्सचेंज ऑफर के तहत कम्पनी से सौ मोबाइल लिए। जांचने पर पता चला कि आरोपियाें ने कंपनी से खरीदे मोबाइल ऑनलाइन माध्यम से अन्यत्र लोगों को बेच कर मोटा लाभ कमाया है।
इस मामले में पुलिस ने सुशांत, गौरव, गगन और उजेर नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सुशांत भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) का विद्यार्थी बताया जा रहा है।
सं गरिमा
वार्ता
image