Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मंदिर से मूर्तियां चुराने वाले सात छात्र पकडाए

नरसिहपुर, 14 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र के कंजई गांव के राम जानकी मंदिर से तीन बडी और दो छोटी मूर्ति चुराने वाले सात छात्रों को पुलिस ने मूर्तियो के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डी एस भदौरिया ने आज बताया कि 12 जनवरी को तीन सौ वर्ष पुरानी दो करोड कीमती मूर्ति राम जानकी और लक्ष्मण के साथ दो लड्डू गोपाल को चुराने वाले कालेज मे पढने वाले युवक है, जिन्होंने अपनी बिलासिता की पूर्ति करने के लिए इतनी बडी घटना को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि नए साल के पहले दिन कंजई गांव निवासी लवकुश गौड ने अपने दो साथियो के साथ मंदिर में जाकर अपनी आस्था बताते हुए चोरी का ब्लूपिंट तैयार किया था और मूर्ति की फोटों उतारने के बाद खरीददार से सौदेबाजी की गई। इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया। इस मामले मे धर्मेन्द गौड, जतिन माफीदार, सौरभ विश्वास, कमलेश, कुमेश गौड, लवकुश गौड और सौरभ मुडिया को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी युवको की उम्र 18 एवं 19 की है, जो जबलपुर के विभिन्न कालेजों मे शिक्षा अर्जित कर रहे हैं।
सं बघेल
वार्ता
image