Friday, Mar 29 2024 | Time 01:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खाना मांगने पर बच्चियों को हाॅस्टल से निकालने पर आयोग ने मांगा जवाब

भोपाल, 14 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयाेग ने मंडला जिला मुख्यालय के एक हॉस्टल में खाना मांगने पर बच्चियों को ठिठुरती सर्दी में बाहर निकालने की घटना पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है।
आयाेग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंडला जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी हाॅस्टल में बच्चियों के भरपेट खाना मांगने और वार्डन के पैर दबाने से इंकार करने के बाद वार्डन ने 26 छात्राओं को ठिठुरती रात में हाॅस्टल से बाहर निकाल दिया। इस खबर के मामले में मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने संज्ञान लेकर प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मंडला कलेक्टर से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
एक दूसरे मामले में भोपाल शहर के हमीदिया, सुल्तानिया एवं जयप्रकाश अस्पताल स्थित रैन बसेरा में बिस्तर, कंबल आदि न होने एवं जगह की कमी होने के कारण मरीज के परिजनों को सर्द ठंड में फुटपाथ पर रात बिताने के लिए मजबूर होने तथा मरीजों के भी बाहर सोने के मामले में आयोग ने आयुक्त एवं कलेक्टर, भोपाल से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
गरिमा
वार्ता
image