Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लोक सेवा केंद्र की जवाबदेही तय की जायेगी: गोविंद राजपूत

सागर, 15 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज कहा कि लोक सेवा केंद्रों की जवाबदेही तय की जायेगी।
श्री राजपूत यहां मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोक सेवा केंद्र मे सर्वर की समस्या आम बात हो गई है। किसान नकल निकलवाने के लिए चक्कर काटता रहता है। अब केंद्र की जवाबदेही तय की जा रही है। जिसके तहत अगर किसान को मौके पर नकल उपलब्ध नहीं करा पाते हैं, तो केंद्र संचालक को किसान के घर नकल देने जाना होगा।
श्री राजपूत ने कहा कि अब राजस्व संबंधी मामलों में निपटारे के लिए सोलह फरवरी को राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही दो तीन माह के अंदर हर हल्के का पटवारी होगा। एक पटवारी के भरोसे चार पॉच हल्के नहीं रहेंगे। पटवारी आर आई के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे।
सं बघेल
वार्ता
image