Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नेता प्रतिपक्ष ने उठाए ऋण माफी को लेकर सरकार पर सवाल

भोपाल, 15 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
नेता प्रतिपक्ष कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक श्री भार्गव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर सारे किसानों के दो लाख रुपए तक की सीमा के ऋण माफ करने की बात कही थी। प्रदेश में किसानों पर सभी प्रकार की बैंकों के जो ऋण हैं, उसकी जानकारी बैंकों में पहले से उपलब्ध है। फिर अब प्रदेश सरकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके नीले-लाल-पीले फार्म किस कारण किसानों से भरवाए जा रहे है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ये प्रदेश सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले किसानों के साथ धोखाधड़ी की चाल है, जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करेगी।
गरिमा
वार्ता
image