Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शासकीय उचित मूल्य की नई दुकानें खुलेंगी

भोपाल, 15 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नई दुकान खोलने के निर्देश शासन ने दिये हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पंचायतों में नई उचित मूल्य दुकान के लिये 31 जनवरी तक आनलाईन आवेदन लिये जायेंगे। इसके बाद पात्र संस्थाओं को उचित मूल्य की दुकान का आवंटन किया जायेगा।
दुकानों के लिये किये जाने वाले आवेदन प्रक्रिया के लिये मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा के तहत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी और बहुप्रयोजन सोसायटी पात्र होंगी। इसके अलावा महिला स्वसहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधन समिति भी इसके लिये पात्र होंगी।
विश्वकर्मा
वार्ता
image