Friday, Apr 26 2024 | Time 00:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मीजल्स की बीमारी को जड़ से खत्म करना जरूरी : शर्मा

भोपाल, 15 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के जनसम्‍पर्क, विधि एवं विधायी, मंत्री पीसी शर्मा ने आज मीजल्स-रूबेला टीकाकरण के प्रदेशस्तरीय अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा कि मीजल्स को जड़ से समाप्त करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस अभियान द्वारा दो करोड़ से अधिक बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्‍यपूर्ति के लिए जन जागरूकता की आवश्यकता है। श्री शर्मा ने इस मौके पर वेक्सीनेशन कैरियर बॉक्स का फीता काटकर और जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री शर्मा ने लोगों से कहा कि वे अपनी कॉलोनियों में रहने वाले सभी 9 महीने से 15 साल तक की आयु के बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण करवायें। उन्होंने कहा कि अभियान 15 फरवरी तक पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है ताकि लक्ष्य अनुरूप सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं का मीजल्स एवं रूबेला से बचाव किया जा सके।
उन्होंने इसके बचाव के लिए सभी से अपेक्षा की कि वे हर हाल में इस अभियान के दौरान 9 महीने से 15 साल तक आयु के बच्चों और गर्भवती माताओं का टीकाकरण करवाएँगे।
गरिमा
वार्ता
image