Friday, Apr 19 2024 | Time 08:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जागरूकता बढ़ाने किया जाएगा मतदाता जागरूकता फोरम का गठन

भोपाल, 15 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही.एल.कान्ताराव ने विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी शासकीय, गैर-सरकारी संगठन और व्यवसायिक कार्यालयों में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिये 'मतदाता जागरूकता फोरम' का गठन किया जाये।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 'मतदाता जागरूकता फो़रम' कार्यालयों में मतदाता सूची में पंजीकरण, मतदान संबंधी गतिविधियों और निर्वाचन की मूलभूत प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये एक अनौपचरिक मंच का कार्य करेगा। इस फोरम में कार्यालय के सभी कर्मचारी स्वैच्छिक सदस्य बन सकते हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विकास नरवाल ने कहा कि फो़रम,सदस्यों को निर्वाचन संबंधी जानकारियॉं फोरम उपलब्ध करायेगा, जो कर्मचारियों को सशक्त मतदाता के रूप में विकसित करने में सहायक होगी। फोरम में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिये कार्यालय प्रमुख की अध्यक्षता में एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा, जो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगा।
फोरम निर्वाचन गतिविधियों को कार्यालय में उपलब्ध मनोरंजन क्लब, स्पोर्टस क्लब और ऐसे ही किसी अन्य क्लबों के साथ मतदाता जागरूकता बढ़ाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। फो़रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाना, कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाना और उनको मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिये प्रेरित करना है।
बघेल
वार्ता
image