Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आठ स्कूली बसों के फिटनेस निरस्त, तीन बसें जब्त

इंदौर, 17 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में परिवहन विभाग द्वारा 62 वाहनों की जांच में आठ स्कूली बसों के फिटनेस निरस्त करने तथा तीन बसों को जब्त करने की कार्रवाई के साथ ही तेरह हजार रुपए के जुर्माना वसूली की भी कार्रवाई की गयी।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेन्द्र सिंह रघुवशी ने बताया कि कल जांच दलों द्वारा स्कूलों में वाहनों के निरीक्षण के दौरान आठ बसों के संचालकों द्वारा सही गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर उनके मौके पर ही फिटनेस प्रमाण पत्र निरस्त किए गए हैं। इन वाहनों में स्पीड गवर्नर कार्य करते नहीं पाया गया, आपातकालीन द्वारा अवरूद्ध पाया गया, वाहन के टायर घिसे हुये पाये गये, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र में कमियां मिली, कुछ में इनकी अनुपस्थित रही और स्पीड गवर्नर निकला पाया गया।
इसके अलावा तीन बसें जप्त कर थानें में सुरक्षार्थ रखी गयी। इसके साथ ही दो बसों का फिटनेस समाप्त होने से मौके पर 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया एवं एक बस बस में प्रेशर हार्न पर 3 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया।
सं बघेल
वार्ता
image